Home » शराब में मिलावट, सुपरवाइजर व गार्ड सहित 6 गिरफ्तार
बिलासपुर

शराब में मिलावट, सुपरवाइजर व गार्ड सहित 6 गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के सरकंडा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावट का मामला आया है। मामले में आबकारी विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सरकंडा में शराब दुकान के कर्मचारी कुछ लोगों से मिलीभगत कर अंग्रेजी शराब में मिलावट करने के बाद बिक्री कर रहे थे। मामले में आबकारी विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दुकान का सुपरवाइजर और गार्ड भी शामिल हैं। आबकारी विभाग की टीम ने शराब दुकान के पूरे स्टाफ को हटा दिया है। बता दें कि मिलावटी शराब के तार रायपुर और अंबिकापुर से भी जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि शराब के बोतलों की नकली शीशी और ढक्कन की सप्लाई बसों से की जाती है। आरोपी दुकान बंद होने के बाद देर रात तक शराब में मिलावट का काम करते थे। इस दौरान एक सेल्समैन सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इस मामले की जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है।

Search

Archives