बिलासपुर। जिले के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोफंदी में विगत शाम दुर्गा विसर्जन के बाद लौटे दो भाईयों के बीच झगड़ा हो गया। पड़ोसी दोनों के झगड़ों को सुलझाने के लिए पहुंचा। इस पर एक भाई ने तू कौन होता है कहते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल पड़ोसी के पेट और सीने में गंभीर चोट आई है। पड़ोसी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोफंदी में शोभाराम पटेल अपने भाई परमेश्वर पटेल और संतोष पटेल से बिजली कटने की बात को लेकर विवाद कर रहा था। तभी परमेश्वर पटेल की पत्नी बचाव कहकर चिल्लाने लगी। पड़ोसी ओमप्रकाश केंवट मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और विवाद शांत कराने के बाद लौट आया। भयभीत भाई संतोष पटेल ने डॉयल 112 को मौके पर बुलाया। पुलिस कर्मी समझाईश देकर वापस लौट गए। इसी बीच रात करीब 9.30 बजे ओमप्रकाश गुटाखा खाने के लिए दुकान की ओर गया हुआ था। जहां गुस्से में ओमप्रकाश पटेल पहुंचा और तू कौन होता है लड़ाई के बीच आने वाला कहकर गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार से ओमप्रकाश के पेट और सीने में हमला कर दिया। हमले से ओमप्रकाश की अंतड़ियां बाहर आ गई। वह मौके पर ही गिर गया। इसी दौरान घायल ओमप्रकाश का छोटा भाई मौके पर पहुंचा। वह भी शोभाराम को रोकने की कोशिश करने लगा। आरोपी ने शोभाराम पर भी हमला कर दिया। यह देख शोभाराम मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से घायल को सिम्स अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। उमाशंकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शोभाराम पटेल के खिलाफ धारा 294, 307, 323, 506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।