Home » जीआरपी के बर्खास्‍त जवानों के घर ACB की दबिश, आय से अधिक संपत्ति होने का मामला
बिलासपुर

जीआरपी के बर्खास्‍त जवानों के घर ACB की दबिश, आय से अधिक संपत्ति होने का मामला

बिलासपुर। बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की। एसीबी की टीम ने जीआरपी के बर्खास्त आरक्षकों के घर दबिश दी है। जीआरपी के चारों कांस्टेबल ट्रेनों के माध्‍यम से गांजा और टैबलेट की सप्लाई किया करते थे। इस मामले में जीरआपी आरक्षकों को पहले सस्‍पेंड किया था, इसके बाद बर्खास्‍त कर दिया गया। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने सभी के ठिकानों पर दबिश देकर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष राठौड़, सौरभ नागवंशी और लक्ष्मण गायन के घर दबिश दी है। जहां दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है। बता दें कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ जीआरपी के इन चार जवान पर गांजा तस्‍करी का आरोप था। इसके बाद जांच में यह आरोप सही पाया गया। जांच में सभी का नाम सामने आने के बाद उन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया है। आरोपी  पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरक्षकों के अकाउंट से करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। पूरे मामले की जांच में एसीबी की टीम जुटी है।

Search

Archives