Home » हवाई सेवा नागरिक संघर्ष समितिं ने घेरा पीडब्ल्यूडी का कार्यालय, प्रदर्शन कर दी चेतावनी
बिलासपुर

हवाई सेवा नागरिक संघर्ष समितिं ने घेरा पीडब्ल्यूडी का कार्यालय, प्रदर्शन कर दी चेतावनी

बिलासपुर। फंड मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं होने से हवाई सेवा नागरिक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का आक्रोश फूट पड़ा है। बुधवार को पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव कर दिया और जमकर नोरबाजी भी की। बिलासपुर में बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग और नाइट लैंडिंग का काम पिछले छह माह से अटका हुआ है। जबकि राज्य शासन ने इसके लिए छह माह पहले ही 20 करोड़ से अधिक का फंड जारी कर दिया है। काम में विभागीय लेटलतीफी से नाराज हवाई सेवा नागरिक संघर्ष समिति ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव कर और नारेबाजी की। चेतावनी देते हुए काम जल्द शुरू करवाने की मांग की है।
चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं का अभाव है। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग और नाइट लैंडिंग के बिना आए दिन तकनीकी खामियों की वजह से या तो फ्लाईट कैंसिल कर दी जाती है या फिर बिलासपुर के बजाए रायपुर में विमान का लैंडिंग कराना पड़ता है। इधर, हवाई सुविधाओं में विस्तार को लेकर पिछले तीन साल से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। समिति की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 करोड़ रुपए से अधिक का फंड जारी किया है। लेकिन अफसरों के ढुलमुल रवैया से काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।
बुधवार को हवाई सुविधा नागरिक संघर्ष समिति के पदाधिकारी और सदस्य पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पदाधिकारियों का कहना था कि राज्य शासन ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए पैसा जारी कर दिया है। इसके बाद भी अधिकारी उदासीन हैं। मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। संघर्ष समिति एक तरफ सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं वहीं, दूसरी तरफ अफरशाह काम में अड़ंगा लगाने में पीछे नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्दी काम शुरू नहीं होता है तो अफसरों के चेंबर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Search

Archives