Home » मां महामाया मंदिर ट्रस्ट परिसर में चली शराब, मुर्गा और बकरा की पार्टी
बिलासपुर

मां महामाया मंदिर ट्रस्ट परिसर में चली शराब, मुर्गा और बकरा की पार्टी

बिलासपुर। कुछ दिन पहले ही रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां के साथ हुए पुलिसिया मजाक और कानून के मखौल को अभी लोग भूला नहीं सके हैं कि अब एक और नया मामला सामने आ गया है। मां महामाया मंदिर परिसर स्थित कंठी देवल मंदिर में बुधवार को दोपहर खुलेआम शराब, बकरा और मुर्गा की पार्टी का दौर चलता रहा।
महामाया मंदिर परिसर के भीतर स्थित कंठी देवल मंदिर में इस तरह खुलेआम बकरा मुर्गा दारू पार्टी चलाकर मंदिर परिसर की मर्यादा को नष्ट करने वाले लड़कों के समूह को किसी ने रोका नहीं, यह आश्चर्य है। हालांकि इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना देने की जानकारी मिली है, लेकिन दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ की गई मनमानी कार्यवाही से शर्मसार रतनपुर पुलिस ने अभी तक मां महामाया मंदिर परिसर की बेअदबी के इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। जानकारी लेने पर पता लगा है कि बिलासपुर से बस में कुछ लड़के पिकनिक मनाने गए थे और उन्होंने ही महामाया मंदिर परिसर के कंठी देवल मंदिर में यह सारा अपवित्र तमाशा किया है। पुलिस को इस पूरी जानकारी को पुष्ट और प्रमाणित कर सबूत और गवाह सहित ऐसा करने वालों के खिलाफ कुछ ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में कोई दूसरा ऐसी हिमाकत न कर सके।—-

Search

Archives