Home » लव मैरिज से नाराज युवती व युवक के परिजनों ने एक दूसरे पर किया धारदार हथियारों से हमला
बिलासपुर

लव मैरिज से नाराज युवती व युवक के परिजनों ने एक दूसरे पर किया धारदार हथियारों से हमला

बिलासपुर। बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों में खूनी संघर्ष हुआ। बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह से नाराज चल रहे 11 हथियारबंद युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी, हंसिए से वार कर दिया। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आई हैं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को अपने हिरासत में लिया है।दरअसल जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ थाना क्षेत्र के गांव हेडसपुर में रहने वाला युवक सुनील कुर्रे और गांव की ही युवती प्रभा सोनवानी के साथ पामगढ स्थित कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया। बीते सप्ताह अपने घर से भाग कर दोनों ने रायपुर स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद युवक- युवती के साथ अपने बुआ-फूफा परमेश्वर मधुकर के घर बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी गांव आ गए। जानकारी लगते ही युवती के परिवार वाले भी गांव पचपेड़ी आ गए। दोनों पक्ष के बीच सुलह की बात चल रही थी, लेकिन दोनों परिवार के बीच आपसी सहमति नहीं होने पर मामला बिगड़ गया। इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए से वार करने लगे। जिसमें युवक युवती समेत दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को समझाइश देते हुए घायलों के उपचार पश्चात 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाही की है।

Search

Archives