Home » पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भीषण आगजनी : 10 बाइक व एक कार जलकर राख
बिलासपुर

पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भीषण आगजनी : 10 बाइक व एक कार जलकर राख

बिलासपुर । वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना में 10 बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आग की चपेट में एक कार भी आई, जिसका एक हिस्सा बुरी तरह जल गया है।  घटना की जानकारी होने पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे वे पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश किए। वहीं घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

यह पूरी घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। तेज लपटें उठती देख कॉलोनी के लोगों की नींद खुल गई। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुंचती, इससे पहले ही 10 बाइक जलकर खाक हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल तोरवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives