बिलासपुर। जमानत में रिहा हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल दुष्कर्म का आरोपी जमानत में रिहा हुआ था। इसके बाद आरोपी पीड़िता के घर में घुसकर केस वापस लेने की धमकी दे रहा था। अब पुलिस ने एक बार फिर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी किशन पटेल को दुष्कर्म के प्रकरण में जमानत मिलने के बाद 7 सितंबर को रात्रि 8 बजे अचानक पीड़िता के घर में घुसकर धमकी देने लगा कि तू अपना केस वापस ले वरना तुझे एवं तेरे बच्चे को जान से मार डालूंगा कहते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता के ढाई वर्षीय बच्चे के साथ भी मारपीट किया, जिससे बच्चे के गुप्तांग में चोट आई। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता से कहा कि तू हल्ला करेगी तो तेरे को अभी जान से मार दूंगा।
घटना से पीड़िता डरकर घर से बाहर निकल गई और सहेली के घर बच्चे को लेकर चली गई। इसके बाद पीड़िता इलाज के लिए बच्चे को लेकर सिम्स अस्पताल गई। जांच उपरांत बच्चे को डॉक्टर ने वापस घर भेज दिया। आरोपी पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दे सकता है, की शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने टीम के साथ घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी द्वारा घटना कारित करना बताया। आरोपी किशन पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।