बिलासपुर। होली से दो दिन पहले ही छात्राओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर होली का पर्व मनाया। कॉलेज में छा़त्राएं रंग-गुलाल खेलने के साथ ही डीजे की धुन पर थिरकतीं नजर आईं, वहीं इस पल को यादगार मनाने सेल्फी लिया। होली का पर्व कल यानी बुधवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर सभी ने तैयारी भी कर ली है। सोमवार को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेज और स्कूलों में स्टूडेंट्स होलियाना मूड में नजर आए। शैक्षणिक संस्थानों में ऐसा ही नजारा सोमवार दोपहर गर्ल्स डिग्री कॉलेज में देखने को भी मिला। होली से दो दिन पहले ही छात्राएं होली के रंग में रंग गई। सबने खूब होली खेली, रंग-गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुन पर झूमते नजर आए। डीजे की धुन पर रंग-गुलाल से सराबोर छात्राएं करीब एक घंटे तक डांस करती रहीं। छात्राओं की इस होलियाना मस्ती को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। युवक भी कॉलेज छात्राओं के होली मनाने के इस नए अंदाज को देखकर हैरान रह गए।
इधर, 10वी-12वीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों में उदासी भी देखी जा रही है। बोर्ड ने परीक्षा के बीच कोई गैप नहीं दिया है। त्यौहार के पहले और बाद में भी पेपर्स रखे गए हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा दे रहे विद्यार्थी को त्यौहार को लेकर उत्साह कम वहीं टेंशन ज्यादा है।
