बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवती साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई। मेट्रोमोनियल साइट पर एक युवक ने खुद को एनआरआई डॉक्टर बताकर युवती से दोस्ती की। फिर शादी कर कारोबार करने का झांसा दिया। इस दौरान युवती से मिलने आने की बात कही और फिर एयरपोर्ट में फंसने के बहाने उससे 21 लाख रुपए ठग लिए। ठगी की शिकार युवती की शिकायत पर साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
रेंज साइबर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि उसलापुर में रहने वाली एक 22 साल युवती ने शादी डॉट कॉम में आईडी बनाई और अपना बायोडाटा अपलोड किया था। इस दौरान कथित डॉक्टर समेश छंजी नाम के युवक से उसकी बातचीतa शुरू हुई। युवक ने खुद को एनआरआई बताया और अपना बायोडाटा भेजा। इसके बाद उसने ड्यूल सिटीजनशिप के कागज भी भेजे।
इंडिया में क्लीनिक खोलने दिया झांसा
बातचीत के दौरान पहले युवती को उस पर भरोसा नहीं हुआ। इसके साथ ही वह विदेश जाने से मना करने लगी। तब कथित डॉक्टर ने उसे भरोसा दिलाया कि वह इंडिया आकर अपना क्लीनिक ओपन करेगा और दोनों साथ रहेंगे। इस पर युवती उसकी बातों में आ गई। बातचीत होने के कुछ समय बाद युवक ने युवती को कॉल किया और भारत आने इंश्योरेंस के नाम से पैसे मांगे, जिस पर युवती ने उसके अकाउंट में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कथित डॉक्टर बोला- एयरपोर्ट में फंस गया हूं, 21 लाख लगेगा
फिर बाद में कथित डॉक्टर ने युवती को कॉल कर बताया कि वह एयरपोर्ट पहुंच गया है और यहां फंस गया है। उसे 21 लाख रुपए देना होगा। युवती को झांसे में लेकर अलग-अलग तरीके से 20 लाख रुपए से अधिक रकम ले ली। इसके बाद युवक ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर युवती ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 43, 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।