Home » कार्रवाई करने पहुंची निगम के अतिक्रमण दस्ते पर पान दुकान संचालक ने छोड़ा कुत्ता, जानें क्या हुआ…
बिलासपुर

कार्रवाई करने पहुंची निगम के अतिक्रमण दस्ते पर पान दुकान संचालक ने छोड़ा कुत्ता, जानें क्या हुआ…

बिलासपुर। कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते पर पान वाले ने कुत्ता छोड़ दिया। इस दौरान कुत्ते ने अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया। हालांकि, इसके बाद भी निगम की टीम ने दुकान को सील कर दिया है। दरअसल, पान दुकान देर रात तक दुकान खुली रहती थी, जिससे यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था।

तारबाहर थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक पर मैग्नेटो माल के सामने साईं पान सेंटर नाम से दुकान है, इसे नरेंद्र ठाकुर चलाता है। वह रोज देर रात तक दुकान खोलकर रखता था, जिस वजह से देर रात तक वहां असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती थी। पुलिस भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी पान दुकान संचालक समय पर दुकान बंद नहीं करता था।

दुकान संचालक की हरकतों से परेशान होकर पुलिस ने नगर निगम को चिट्‌ठी लिखी। जिसमें दुकान का लाइसेंस निरस्त कर संचालक पर कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके बाद निगम की टीम ने दुकान संचालक को समझाइश के साथ चेतावनी दी थी कि देर रात तक दुकान खुली रही तो उसे सील कर दिया जाएगा। उसे नोटिस भी दिया गया था।

0 कार्रवाई करने टीम पहुंची तो छोड़ दिया कुत्ता
पान दुकान संचालक नरेंद्र ठाकुर पर नोटिस का कोई असर नहीं हुआ और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। गुरुवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता दुकान को सील करने पहुंचा। इस दौरान उसे दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई। इससे गुस्साए नरेंद्र ने प्रभारी प्रमिल शर्मा पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने उन्हें काटा भी। फिलहाल नगर निगम की टीम ने दुकान को सील कर दिया है।