Home » बड़ा हादसा: पिकप और ट्रक में सीधी भिड़ंत, 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर, कई घायल
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बड़ा हादसा: पिकप और ट्रक में सीधी भिड़ंत, 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर, कई घायल

बलोदा बाजार। छत्तीसगढ़ के खर्रा थाना अंतर्गत पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकप से लौट रहे 3 गांव के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि हादसा घोड़ा पुल नामक स्थान पर हुआ। पिकप और ट्रक की सीधी टक्कर में पिकप सवार 6 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पिकप में बीस से अधिक लोग सवार थे।बलौदाबाजार के ग्राम पनकी में पिकप और ट्रक के बीच भिड़ंत में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकप सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बालक और 5 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा घु्रव के रूप में हुई हैं। इनमें 3 महिलाओं की मौत पलारी हुई है। जबकि 3 की मौत जिला अस्पताल में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला। दुर्घटना में 10 लोग घायल हैं, जबकि 3 की हालत बेहद नाज़ुक है।

Search

Archives