Home » बाइक डिवाईडर से टकराई, एक की मौत 2 घायल, नशे में धुत्त थे
बिलासपुर

बाइक डिवाईडर से टकराई, एक की मौत 2 घायल, नशे में धुत्त थे

बिलासपुर। एक ही बाइक में सवार तीन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार तारबहार थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवक शराब के नशे में चूर थे। उनकी बाइक सीएमडी कॉलेज के पास डिवाईडर से टकरा गई। तीनों छिटककर सड़क पर आ गिरे। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि सिंघी कॉलोनी में रहने वाले विश्वनाथ की मौत हो गई, वहीं केदार सिंह मरावी और विक्रम सिंह मरावी घायल हो गए।

Search

Archives