गौरेल पेंड्रा मरवाही :– गौरेला पेंड्रा में आज एक युवक अपनी मां और पत्नी के साथ बाईक में सवार होकर आ रहे थे तभी सामने खड़ी ट्रक से बाईक सवार टकरा गया। जिससे मां की मौके मौत पर हो गई वहीं पति-पत्नी गंभीर हैं। जिन्हें राहगीरों की मदद से स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गौरेला इलाके के ठेंगाडांड गांव के रहने वाले युवक अपनी मां और पत्नी के साथ बाइक में सवार होकर गिरारी गांव जा रहे थे। उसी दौरान अमरपुर के पास सड़क के किनारे ट्रक खड़ा था। इसी दौरान समाने से एक कार आई जिससे बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही युवक की मां बिलसिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई।वही युवक और उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।