Home » खड़ी ट्रेलर से बाईक सवार टकराया मौत, 4 दिन पहले शादी हुई थी शादी
बिलासपुर

खड़ी ट्रेलर से बाईक सवार टकराया मौत, 4 दिन पहले शादी हुई थी शादी

बिलासपुर   तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रेलर से जा टकराई, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की चार दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल आया था। वह पत्नी को छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। तभी ये हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के दमखांचा निवासी राजू गोंड़ रोजीमजदूरी करता था। उसकी शादी सीपत क्षेत्र के ग्राम खांडा में 26 फरवरी को हुई थी। वह अपनी पत्नी को लेकर बारात के साथ गांव लौट गया था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी संगीता को लेकर ससुराल आया था। यहां पर मंडप निकालने का रस्म होना था।

राजू अपनी पत्नी को उसके घर में छोड़ने के बाद वह खम्हरिया में रहने वाले रिश्तेदार के घर चला गया था। रिश्तेदारों से मिलने के बाद वह अपनी बाइक से ससुराल लौट रहा था। अभी वह लुतरा के राउतराय मैदान के सामने पहुंचा था, जहां सड़क किनारे ट्रेलर खड़ी थी। युवक की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। तभी अचानक उसकी बाइक खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल राजू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके पास मिले दस्तावेज से पहचान कर पुलिस ने परिजन को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives