Home » करोड़ों की ठगी करने वाले दंपती को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

करोड़ों की ठगी करने वाले दंपती को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने लगभग तीन करोड़ की ठगी करने वाले दंपती को कोरबा से गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते थे।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 28 अप्रैल 2023 को प्रार्थिया अहाना फ्रांसिस निवासी व्यापार विहार थाना तारबाहर जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सुभाष ताती और मीना ताती एवं अन्य लोगों द्वारा प्रार्थिया और उसके भाई- बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में रकम निवेश करने पर 6 माह में दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी की है। प्र्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी गॉड ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। प्रार्थिया से भी 6 माह में रकम दोगुना होने का झांसा देकर 30 लाख से भी अधिक रकम ले लिए। इस तरह कई लोगों से ढाई करोड़ से भी ज्यादा रकम की ठगी की गई। आरोपी सुभाष ताती पिता स्व गोविंदराम ताती 48 वर्ष सी टाइप बाल्को, मीना ताती पति सुभाष ताती 38 वर्ष को बिलासपुर पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।