Home » शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी, गार्ड से की गई मारपीट, साथ ले गए सीसीटीवी डीवीआर
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी, गार्ड से की गई मारपीट, साथ ले गए सीसीटीवी डीवीआर

बिलासपुर। शहर के बीच अशोक नगर स्थित शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। बीती रात आधा दर्जन अज्ञात लोग शराब दुकान पहुंचे थे। पहले शराब दुकान में तैेनात गार्ड से मारपीट की। गार्ड ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गार्ड ने घटना की जानकारी सुपरवाइजर को दी। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर शराब दुकान पहुंचा। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। शराब दुकान से कैमरे का डीवीडी अपने साथ ले गए। लॉकर और अन्य सामान सही सलामत है। शराब दुकान से कितने के सामानों की चोरी हुई है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद हो सकेगा। बताया जा रहा है कि चोरों ने गार्ड की पिटाई की थी। इसलिए जल्दबाजी में मौके से भाग निकले। अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार चोर केवल सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गए। घटना की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives