Home » शिविर के दौरान छात्रों को नमाज अदा करने के लिए किया मजबूर, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बिलासपुर

शिविर के दौरान छात्रों को नमाज अदा करने के लिए किया मजबूर, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बिलासपुर। एनएसएस शिविर के दौरान कुछ छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनएसएस प्रभारी और सात प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कोतवाली सीएसपी अक्षय सभाद्रा का कहना है कि बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर 26 मार्च से 1 अप्रैल तक ग्राम शिवतराई कोटा में आयोजित किया गया था। आरोप है कि उस शिविर में 31 मार्च को टीम प्रभारी व अन्य लोगों के द्वारा कुछ छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया।  इस पर छात्रों ने घटना के लिखित शिकायत कोनी थाने में की थी, जिसके बाद हिंदू सामाजिक व छात्र संगठन के द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा मचाया गया था।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कोनी पुलिस ने छात्रों की रिपोर्ट पर जांच में जुट गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज गया है।

एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाने वाले प्रो.दिलीप झा, डाॅ. मधुलिका सिंह, डाॅ. ज्योति वर्मा, डाॅ. नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डाॅ. सुर्यभान सिंह, डाॅ. बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के विरूध्द बीएनएस की धारा 196 (ख), 197 (1)(ख)(ग), 299, 302, 190 छ.ग. धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध कर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। एनएसएस शिविर थाना कोटा ग्राम शिवतराई में आयोजित किया गया था। जिससे घटना का मूलस्थल थाना कोटा क्षेत्रांतर्गत होने से विवेचना हेतु अपराध की मूल डायरी थाना कोटा जिला बिलासपुर स्थानांतरित किया गया।

Search

Archives