Home » चोरी की घटनाओं से व्यवसायी परेशान, दुकानें बंद कर रखी गिरफ्तारी की मांग 
बिलासपुर

चोरी की घटनाओं से व्यवसायी परेशान, दुकानें बंद कर रखी गिरफ्तारी की मांग 

तखतपुर। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यवसायी खासे परेशान हैं। चोरों ने व्यवसासियों की नींद उड़ाकर रख दी है। चोरी के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग व्यवसायियों ने पुलिस से की है। व्यवसायियों ने एक दिन के लिए दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है।मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर का है। यहां हाल ही में हुई चोरी के मामले को लेकर व्यवसायियों ने मोर्चा खोल दिया। पुलिस प्रशासन से फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। मंगलवार को जिले के तखतपुर नगर में दुकान बंद करने के साथ ही मांग की गई कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि व्यवसायियों की मांग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए हैं। स्पेशल टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। लिहाजा अब आरोपियों को जल्द पकड़ने को लेकर एक नई रणनीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। थानेदार ने कहा कि किसी भी सूरत में चोरी के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Search

Archives