Home » पिता के खुदकुशी मामले में बड़ा बेटा गिरफ्तार, सुसाइड नोट में इन पर भी लगाया आरोप
बिलासपुर

पिता के खुदकुशी मामले में बड़ा बेटा गिरफ्तार, सुसाइड नोट में इन पर भी लगाया आरोप

बिलासपुर। खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है। बहू व बहू का रिश्तेदार आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार दयालबंद मधुबन रोड निवासी छेदीलाल कश्यप 68 वर्ष का मकान है और वे मधुबन रोड स्थित शिखा वाटिका व शिखा पब्लिक स्कूल के संचालक थे। वे शिखा वाटिका के नजदीक ही नया ऑफिस का निर्माण करवा रहे थे। 24 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे छेदीलाल का शव निर्माणाधीन ऑफिस के भीतर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले की जानकारी पुलिस को होने पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पुराने ऑफिस में दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। इसमें जमीन विवाद के चलते अपने बड़े बेटे-बहू व बहू के रिश्तेदार आदतन बदमाश को अपनी खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने विक्रम कश्यप को गिरफ्तार किया है। पत्नी पूनम कश्यप व आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर अभी भी फरार है। पुलिस पतासाजी में जुटी है। मृतक ने सुसाइड नोट में अपने बेटे विक्रम कश्यप उर्फ विक्की से बहुत परेशान होने की बात लिखी है। वह अपनी पत्नी पूनम व उसके रिश्तेदार ऋषभ पनिकर के साथ जमीन के नाम से परेशान करने का भी जिक्र सुसाइड नोट में किया है।