Home » सफेदपोशों का चेहरा हुआ बेनकाब: सेंट्रल प्वाइंट होटल में चल रहा था जुआ, 7 जुआरी पकड़ाए
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

सफेदपोशों का चेहरा हुआ बेनकाब: सेंट्रल प्वाइंट होटल में चल रहा था जुआ, 7 जुआरी पकड़ाए

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेंट्रल प्वाइंट होटल में 52 परियों से इश्क लड़ाते, सफेद पोश लोगों का पुलिस ने चेहरा बेनकाब किया है। पुलिस ने 7 जुआरियों से करीब 61300 रुपये जप्त किए है। जुआरियों मे कमल कुमार पिता राजपाल उम्र 50 वर्ष निवासी करबला रोड थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, दीपक जैन सुतारिया पिता बीडी जैन उम्र 57वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, तरुण कुमार पिता स्वर्गीय बलदेव उम्र 48 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर, सतीश सलूजा पिता आर सलूजा उम्र 51 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, विशाल जीवनी पिता नंदलाल जीवनी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तारबाहर बिलासपुर, अनूप मेघानी पिता एम मेघानी उम्र 55 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तारबहार बिलासपुर, दिलीप बेलानी पिता बीएम बेलानी उम्र 49 वर्ष निवासी तारबाहर बिलासपुर पकड़े गए हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, उनि श्रवण टंडन, उनि कृष्ण कुमार साहू प्रआर बलवीर सिंह, प्रआर सूरज तिवारी, आर. संदीप, सरफराज खान, तरुण केसरवानी, पाटले, मुरली, अरविंद आनंत रूपलाल, सुखदेव पलके का योगदान रहा।

Search

Archives