Home » आगजनी: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

आगजनी: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बिलासपुर। देर रात चकरभाठा थाना क्षेत्रांतर्गत आगजनी का मामला सामने आया है। यहां तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखांे रूपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार चकरभाठा कैंप में किशनचंद टहल्यानी की कृष्णा सोसायटी के नाम पर रेडीमेड कपड़े की दुकान है। गुरूवार की रात संचालक और कर्मचारी दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। रात करीब 12 बजे कुछ लोगों की नजर दुकान पर गई जहां धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद घटना की जानकारी दुकान संचालक को दी गई। दुकान संचालक दौड़े-भागते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

0 शार्ट सर्किट को बताया जा रहा वजह
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दुकान बंद करने के बाद आगजनी की घटना हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठी होगी, जिससे कपड़ों में आग लगी और फैल गई। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।