बिलासपुर। सराफा दुकान में चोरी करने वाले एक पुरुष सहित तीन महिला शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं 2-3 वर्षो से खरीदारी के बहाने दुकान मे आती थी। सीसीटीवी से खुलासा हुआ है। इनके पास से 23 तोला सोना, 1.6 किलो चांदी व 4.47 लाख रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया है साथ ही चोरी में उपयोग दो कारें भी जब्त किया है । मुख्य आरोपी संजना साहू व अन्य तीन आरोपी आपस में रिश्तेदार है। बिल्हा पुलिस व ACCU की संयुक्त कार्रवाई हुई है फिलहाल जांच जारी है।
दरअसल बिल्हा के शिव शंकर ज्वेलर्स के संचालक मनोहर जायसवाल ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बहतराई के रहने वाली संजना साहू उर्फ़ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी 36 वर्ष पर पिछले कुछ साल से उनके दुकान में खरीदारी करने आ रही है। दुकानदार को समान चोरी होने की आशंका पर उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो महिला अपने साथियों के साथ आभूषण चोरी करते दिखी। इस मामले में उसने बिल्हा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया।
इस पर पुलिस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। उनके निर्देश के बाद टीम सतर्क हुई और मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला जेवर खरीदी करने के लिए साथियों के साथ पहुंची है। तब पुलिस ने घेराबंदी कर संजना साहू को पकड़ा पूछताछ में उसने वारदात अंजाम देने की बात स्वीकार की और अपने साथियों के साथ खरीदी के बहाने कार से आकर मौका मिलते ही जेवर पार करना बताया।
इसके बाद पुलिस ने उसके साथ ही सीमा साहू पति गोलू साहू बहतराई, अनीता साहू पति कोमल साहू, कोमल साहू पिता सुखराम साहू को आरटीओ ऑफिस लगरा के पास पकड़ा है। इनके निशानदेही पर 23 तोला सोने की आभूषण, 1 किलो 600 ग्राम चांदी आभूषण जप्त किया है। साथ ही वारदात में उपयोग 2 कार को भी बरामद किया। इसके अलावा 4 लाख 47000 पुलिस ने जप्त किया है । बिल्हा पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल में भेज दिया है।