बिलासपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर ठग ने एक्स आर्मी मैन की पत्नी को 14 लाख 20 हजार रूपए का चूना लगाया है। मामले में ठगी करने वाले ट्रेवल एजेंट के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगला के अभिषेक विहार में रहने वाली गीता देवी एक्स आर्मी मैन डोमार सिंह सौरी की पत्नी है। गणेश चौक नेहरू नगर निवासी पवन खत्री ट्रेवल एजेंट का काम करता है, वह चौक के पास ही कार ऑन रेंट के नाम से कार्यालय खोलकर रखा था। महिला रायपुर आने-जाने के लिए अक्सर कार की बुकिंग पवन खत्री ट्रेवल से कराती थी और इसी दौरान उसकी पहचान पवन से हुई थी। एक रोज बुकिंग कराने पहुंची महिला से बातचीत करते हुए पवन ने उसे बताया कि पुलिस मुख्यालय में मेरी अच्छी पकड़ है। अफसरों से पहचान है मैं आपकी नौकरी लगवा सकता हूं। पवन की बातों पर महिला ने भरोसा करते हुए अपनी व अपने मामा हरीश रामटेके को नौकरी लगाने के लिए कहा। ट्रेवल एजेंट पवन ने महिला को पुलिस विभाग में एसआई के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया और कहा कि आपको एग्जाम भी नहीं देना होगा लेकिन पैसे खर्च करने पड़ेंगे। महिला नौकरी पाने की लालच में 2021 से 2022 तक अलग-अलग किश्तों में 14 लाख 20 हजार 280 रूपए दे दिए। साल भर बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उसने पवन से बात की। इस पर पवन ने डीजीपी बदल गया है और पैसे लगेंगे की बात कही। इसके बाद महिला ने पैसे वापस करने की मांग की तो वह बहानेबाजी करने लगा। कुछ दिनों बाद मोबाइल बंद कर दिया। महिला ने उसके बारे में पूछताछ की तब पता चला कि वह जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में अपने पैतृक निवास पर रहा है। महिला उसकी तलाश में वहां भी गई। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उसे ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पहुंचकर पुलिस से की। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर पवन की तलाश शुरू कर दी है।
