Home » सांसद प्रतिनिधि बताकर लाखों की ठगी, युवती को शादी का झांसा देने के बाद नौकरी लगाने के नाम पर वसूले लाखों
बिलासपुर

सांसद प्रतिनिधि बताकर लाखों की ठगी, युवती को शादी का झांसा देने के बाद नौकरी लगाने के नाम पर वसूले लाखों

बिलासपुर। बिलासपुर सांसद का प्रतिनिधि बताकर आरोपी ने पहले एक युवती को शादी का झांसा दिया फिर नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3 लाख 50 हजार वसूल कर लिया। इसके बाद आरोपी ने युवती के रिश्तेदार को भी लेखापाल की नौकरी का झांसा दिया और 4 लाख रूपए वसूल कर लिया। नौकरी नहीं मिलने के बाद युवती को शक हुआ तो युवक पर शादी का दबाव बनाया। इंकार करने पर युवती को ठगी का एहसास हुआ। युवती ने एसपी से मामले की शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर सांई नगर निवासी युवती की मुलाकात 4 माह पूर्व राज अनंत से हुई थी। युवक ने शादी का झांसा दिया और संबंध बनाया। उसने युवती को बताया कि पत्नी और बच्चे की मौत हो चुकी है। प्रार्थिया से कहा कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। प्रार्थिया उसके बहकावे में आ गई और शादी के लिए राजी हो गई। राज अनंत ने युवती से कहा कि उसके माता पिता को नौकरी वाली बहु चाहिए। इसलिए तुम्हारी सरकारी नौकरी लगा देता हूं। इसके लिए 3.50 हजार रूपए की आवश्यकता पड़ेगी। युवती ने झांसे में आकर रकम लाकर उसे दे दिया। इसी तरह युवती के एक रिश्तेदार मंजेश कुमार को भी लेखापाल की नौकरी लगाने का झांसा दिया। उससे भी 4 लाख रूपए ले लिया। आरोपी ने उन्हंे नियुक्ति पत्र भी दे दिया, लेकिन बाद में वापस ले लिया।युवती से शादी भी नहीं की। ऑनलाइन लेनदन और आरोपी की फोटो के साथ एसपी से शिकायत की गई है। पीड़ितों ने रकम वापस दिलाने की मांग एसपी से की है।—-

Search

Archives