बिलासपुर। ट्रेन के माध्यम से लगातार अवैध रूप से गांजा की तस्करी हो रही है। इससे पूर्व भी जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ा था। लगातार तस्करी से साफ है कि बड़ी आसानी से गांजा तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। एक बार फिर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने सघन तलाशी के दौरान एक आरोपी को पकड़ा है। टीम को ट्रॉली बैग से 7 किलो गांजा बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी एंटी क्राइम टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 में एक व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामचरण पिता सहदेव 29 पता जिला बांदा उत्तरप्रदेश का होना बताया। उसके पास एक लाल कलर का ट्रॉली बैग रखा हुआ था। जिसमें 7 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजे की कीमत लगभग 70 हजार रूपए बताई जा रही है। बरामद गाजे को अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी थाना बिलासपुर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी को एनडीपीएस 20 बी के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डी श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक संतोष छत्री, संपत सिदार, आर ंसंतोष राठौर, मन्नु प्रजापति लक्ष्मण गाईन, सौरभ नागवंशी, अभिषेक मांझी की विशेष भूमिका रही।
—