Home » ट्रेन से फिर हुई गांजे की तस्करी, 2 आरोपी को जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने प्लेटफार्म में पकड़ा
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

ट्रेन से फिर हुई गांजे की तस्करी, 2 आरोपी को जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने प्लेटफार्म में पकड़ा

बिलासपुर। ट्रेन से एक बार फिर गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 8 किलो गांजा जप्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी एंटी क्राइम टीम बिलासपुर द्वारा सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4-5 रायपुर छोर में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम मानस छतर पिता कुंदू छतर 25 वर्ष निवासी मौदी पारा संबंलपुर उड़िसा बताया। उसके पास से काले रंग के बैग में 4 किलो और संजय तांडी पिता कौतुका तांडी 27 वर्ष निवासी संबलपुर उड़ीसा के पास एक नीले रंग के बैग में 4 किलो गांजा मिला। जोकि उड़ीसा से कटनी तक अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जप्त गांजे की कीमत 80 हजार रूपए आंकी गई है। जीआरपी थाना बिलासपुर में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी एसआईडीएन श्रीवास्तव, प्रआर विश्वनाथ चक्रवर्ती, आर अभिषेक मांझी व जीआरपी एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नु प्रजापति, लक्ष्मण गाइन, संतोश राठौर, सौरभ नागवंशी की सराहनीय भूमिका रही।