Home » तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौके पर दर्दनाक मौत
बिलासपुर

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौके पर दर्दनाक मौत

पेंड्रा। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में जीजा-साले की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।मिली जानकारी के मुताबिक बेलगहना और जोगीसार निवासी जीजा और साला बाइक में सवार होकर बस्ती बगरागांवएक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान पूटागांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार जीजा, साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

Search

Archives