बिलासपुर। पत्नी से नाराज चल रहे आक्रोशित पति ने रात में ससुराल पहुंचा। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और धारदार हथियार से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गया। घटना बिलासपुर के कोटा थाना क्षे़त्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कासियाकला में रहने वाला अविनाश जगत पिता सुनील जगत नर्सिंग स्टॉफ है। उसकी बड़ी बहन ज्योतिरानी की शादी 2021 में फास्टरपुर के प्रशांत लाल उर्फ मोंटू से हुई थी। आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होने से पत्नी ज्योतिरानी काफी परेशान हो चुकी थी। ज्योतिरानी पति से दूरी बनाते हुए पिछले साल भर से अपने मायके में रह रही थी। इस बीच उसने अपने पति के खिलाफ कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर में केस भी दर्ज करा दी। इससे गुस्साए पति ने बदले की भावना से 13 फरवरी की देर रात करीब 10.30 बजे अपने ससुराल पहुंचा। परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। प्रशांत ने घर का दरवाजा तोड़ते हुए भीतर जा घुसा और कमरे में सो रही पत्नी ज्योतिरानी को कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें ज्योतिरानी के एक हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया वहीं उसके पैर व अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई है। इसके बाद प्रशांत वहां से फरार हो गया। परिजनों ने डॉयल 112 की मदद से घायल को ईलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मंगलवार को रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया जहां उसका ईलाज जारी है। भाई अविनाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
