Home » पिकअप से 3 लाख का अवैध पटाखा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

पिकअप से 3 लाख का अवैध पटाखा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। जिले की पचपेड़ी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक पिकअप चालक को 3 लाख से अधिक के पटाखों के साथ पकड़ा है, जो कुरकुरे मिक्चर की आड़ में अवैध रूप से पटाखों का परिवहन कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिकअप क्रमांक सीजी 22 आर 7864 में कुरकुरे मिक्चर के बीच अवैध रूप से पआखा भरकर बलौदा बाजार की ओर से ग्राम भटचौरा के रास्ते मल्हार जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे के मार्गदर्शन पर पचपेड़ी पुलिस की टीम ने मानिकचौरी मोड़ के पास मुख्य मार्ग पर पिकअप की घेराबंदी कर रोका। वाहन की तलाशी लेने पर आरोपी रवि नागवानी के कब्जे से 9 कार्टून के अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे कीमत 332093 रूपए के साथ परिवहन करते हुए मिला। पटाखों के संबंध में आरोपी से दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया, किंतु आरोपी द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त पटाखों को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय, सउनि शिव कुमार साहू, आरक्षक किशनराय, प्रीतम मरावी का विशेष योगदान रहा।