Home » अपोलो में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, पड़ोसी ने अच्छी नौकरी का दिया झांसा
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

अपोलो में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, पड़ोसी ने अच्छी नौकरी का दिया झांसा

बिलासपुर। बिलासपुर में अपोलो अस्पताल में महिला की बेटी को नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लाख 15 हजार रुपए की ठगी की गई है। पड़ोसी ने महिला को झांसा दिया कि अपोलो अस्पताल में प्रबंधन तक उसकी पहुंच है। वह उसकी बेटी को रेडियोलॉजी विभाग में अच्छी सैलरी पर नौकरी लगवा देगा। उसकी बातों में आकर महिला ने पैसे दे दिए, जिसके बाद न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए। महिला ने मामले की शिकायत पर पुलिस से की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सामने आया है।

टीआई पौरूष पुर्रे ने बताया कि नयापारा में रहने वाली रूबी बेगम ने अपनी शिकायत में बताया है कि अश्वनी कुमार पांडेय उसके पड़ोस में रहता है। इसके चलते उससे जान-पहचान हो गई। अश्वनी को पता था कि महिला की बेटी मेडिकल क्षेत्र में प्राइवेट जॉब करती है। उसने महिला को झांसा दिया कि अपोलो अस्पताल में उसकी अच्छी पहचान है। उसने महिला की बेटी रूबी की रेडियोलाजी विभाग में नौकरी लगवाने और अच्छी सैलरी मिलने का दावा किया। इसके एवज में उसने एक लाख 65 हजार रुपए देने होंगे। साथ ही एक लाख 50 हजार रुपए डिपाजिट करना होगा। महिला उसकी बातों में आकर पैसे देने के लिए तैयार हो गई।

महिला ने 25 अक्टूबर 2022 से लगातार अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन और नगदी अश्वनी पांडेय को तीन लाख 15 हजार रुपए दे दिए। उसने भरोसा दिलाया था कि नौकरी नहीं लगवा पाया तो वह पूरा पैसा वापस कर देगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब बेटी को नौकरी नहीं मिली, तब उन्होंने पैसे वापस मांगे। इसके बाद वह आजकल में लौटा दूंगा कहकर घ़ुमाने लगा। फिर बाद में उसने आईडीबीआई और स्टेट बैंक का चेक दिया, लेकिन, उसके खाते में पैसे नहीं होने पर चेक बाउंस हो गया। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अश्वनी पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

बेटी की छुड़वा दी नौकरी

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रूबी प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर में जॉब करती थी। अश्वनी पांडेय ने महिला को झांसा दिया कि उनकी बेटी की 32 हजार महीना का पैकेज है। उसकी बेटी की नौकरी लगने की बात कही और उसकी नौकरी छुड़वा दिया। साथ ही कहा कि उसे जल्दी ही नौकरी ज्वाइन करनी होगी। उसकी बातों में आकर महिला ने अपनी बेटी की नौकरी भी छुड़वा दी।

Search

Archives