बिलासपुर। एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में बांग्लादेश व पाकिस्तान के बीच बुधवार की रात खेले जा रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व सरकंडा पुलिस ने राजकिशोर नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वहां ऑनलाइन सट्टा खिला रहे शातिर खाईवाल राजकिशोर नगर निवासी सागर चेतवानी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 16 नग मोबाइल व एक लैपटॉप एक एलईडी टीवी 2500 नगदी रकम समेत लगभग 90 हजार रुपए कीमती अन्य संसाधनों को जप्त किया गया है। इसके अलावा पकड़े गए सटोरिये के पास से एक करोड़ का सट्टा पट्टी भी बरामद किया गया है पकड़ा गया खाईवाल सागर चेतवानी 22 वर्ष इससे पहले भी सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस की हत्थे चढ़ चुका है।