Home » देर रात राईस मिल में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया, लाखों का नुकसान
बिलासपुर

देर रात राईस मिल में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया, लाखों का नुकसान


बिलासपुर। राईस मिल में अचानक आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। मिल में रखे गए भूसे, धान व बोरियां जलकर खाक हो गई है। घटना मंगलवार देर रात रतनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत घटी।
जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी सुभाष अग्रवाल द्वारा रानीगांव में राईस मिल का संचालन किया जाता है। होलिका दहन के दिन देर शाम तक ज्यादातर कर्मचारी काम निपटाकर अपने घर चले गए थे। देर रात आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान शार्ट सर्किट के कारण मिल में आग लग गई। इससे मिल में रखे गए भूसे, धान व बोरियां जलकर खाक हो गई। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने की जानकारी कर्मियों को जैसे हुई उनके बीच अफरा-तफरी मच गई। वे आग को बुझाने के लिए कुछ प्रयास करते इससे पहले ही आग विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देने के बाद पहुंची पुलिस टीम व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग भयावह थी जिस पर काबू पाने के लिए टीम देर रात से सुबह तक लगी रही। छह फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें लाखों रूपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Search

Archives