Home » कुलपति के लिए स्थानीय प्रतिभावान प्राध्यापक हों चयनित: मोहन मरकाम
बिलासपुर

कुलपति के लिए स्थानीय प्रतिभावान प्राध्यापक हों चयनित: मोहन मरकाम

राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- चयन समिति का हो चुका है गठन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं कुलाधिपति को पत्र लिखकर स्थानीय प्रतिभावान प्राध्यापकों को प्राथमिकता देते हुए कुलपति चयन करने की मांग की है।
मोहन मरकाम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नये कुलपति की नियुक्ति की जानी है। आपके आदेश से इसके लिए चयन समिति का गठन किया जा चुका है। चयन समिति संभवतः इस महीने नये कुलपति के नाम की सिफारिश कर सकती है। यह उचित होगा कि कुलपति की नियुक्ति में स्थानीय प्रतिभावान प्राध्यापकों को प्राथमिकता दी जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने स्थानीय कुलपति की जरूरत बताते हुए कुछ तर्क भी दिए हैं उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिभावान प्राध्यापक उपलब्ध हैं, जो न केवल प्रदेश अपितु प्रदेश के बाहर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां के विद्वान प्राध्यापकों के शोध एवं प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य किये गये हैं। स्थानीय प्राध्यापक, छत्तीसगढ़ के भौगोलिक, सामाजिक, शैक्षणिक और विद्यार्थियों की प्रतिभा से भी भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा है कि इससे न केवल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं शोध विकास को प्राथमिकता मिलेगी बल्कि यहां से उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। उन्होंने इस बात की प्रासंगिकता व्यक्त करते हुए कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति की नियुक्ति का ही परिणाम है कि विश्व विद्यालय में बेसिक साइंस सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें विज्ञान के स्नातक स्तर का अध्ययन होता है। यहां के छात्र विश्वस्तरीय नासा जैसे शोध संस्थान में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं वहीं एनसीएनआर जैसे शोध संस्थान की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों पर शोध के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अंचल के प्रतिभावान प्राध्यापकों को चयनित किए जाने से न केवल विश्वविद्यालय अपितु यहां के छात्र एवं विश्वविद्यालय के अकादमिक स्तर में प्रगति से इंकार नहीं किया जा सकता।

Search

Archives