Home » बिलासपुर निवासी मनीषा बंदे ने जीता मिस छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनरअप का खिताब
बिलासपुर

बिलासपुर निवासी मनीषा बंदे ने जीता मिस छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनरअप का खिताब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कलर्स प्रतियोगिता में बिलासपुर निवासी मनीषा बंदे ने मिस छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 31 से 2 फरवरी तक कलर्स की तरफ से आयोजित की गई, जिसमें मिस एंड मिस्टर छत्तीसगढ़ 2025 के अंतर्गत  स्टेट लेवल पर हुई। स्टेट लेवल के आधार पर बिलासपुर की निवासी मनीषा बंदे को मिस छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनरअप अवाॅर्ड से नवाजा गया।

मनीषा प्रारंभ से ही खेलाें और योग आदि में विशेष स्थान पाती रही है। शिक्षा पूरी करने के बाद निजी रेनॉल्ट में वारंटी मैनेजर के पद पर कार्यरत रहते हुए इस प्रतियोगिता के लिए पहले खुद को तैयार किया और फिर मिस छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनरअप का खिताब भी अपने नाम किया। सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं। वह बताती हैं कि बेटियां अगर कुछ ठान लेती हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं। बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

Search

Archives