बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के नेवरा गांव में दो दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। इन मवेशियों के शव गांव के खण्डहर हो चुके एक पंप हाउस मिले हैं। इस घटना को लेकर रात में ही गांव में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। शवों से बदबू फैलने पर गांव के लोगों ने कोटा थाने में सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दम घुटने से मवेशियों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पंप हाउस से बदबू उठ रही थी। आसपास के लोगों ने पास जाकर देखा तो वहां दो दर्जन मवेशी मृत मिले। बदबू शवों के सड़ने की थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शवों को जेसीबी से बाहर निकलवाया और दफनाने के लिए भेज दिया। मवेशियों की मौत छोटे स्थान पर दम घुटने से होना बताया जा रहा है। पुलिस ने पंप हाउस में मवेशियों को बंद करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नेवरा गांव कोटा रोड पर सकरी परसदा गांव से लगा हुआ है, जहां 25 सितंबर को राहुल गांधी का कार्यक्रम हुआ था। इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दोनों ही पार्टियों के लोगों ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।