Home » नेशनल हाईवे पर की जा रही थी वाहनों की चेकिंग, 3 अंतराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
बिलासपुर

नेशनल हाईवे पर की जा रही थी वाहनों की चेकिंग, 3 अंतराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर।  थाना कोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  3 अंतराज्यीय गांजा तस्करों से 100 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है।

दरअसल रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।  प्रधानमंत्री के जिला प्रवास के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा इन्तेजाम किये गये हैं, कि आज 24 मार्च को विनायक राइस मिल के सामने मोपका बाई पास नेशनल हाईवे 130 कोनी पर वाहनों को चेक किया जा रहा था जो रायपुर से अम्बिकापुर की ओर जाते टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक UP 44 BH 3072 रोका गया।  वाहन में सवार सौरभ यादव व अन्य से पूछताछ किया गया, उनकी गतिविधी संदेहास्पद दिखाई देने पर वाहन को चेक किया गया।

इस दौरान छिपाकर रखे गये 3 थैलो में भरा कुल 100 पैकेट जिसे ब्राउन रंग के प्लास्टिक टेप से रैप किया गया था, अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पूछताछ करने पर वाहन में सवार सौरभ यादव, सचिन यादव व विष्णु सिंह ने बताया कि 20  मार्च को उड़ीसा जाकर गांजा खरीदे थे जिसे आज रायपुर, बिलासपुर होते हुये सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश लेकर जाना स्वीकार किये।

पुलिस ने इनके पास से ब्राउन टेप से लपेटे गए 100 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 100 किलो ग्राम, एक सफेद रंग की टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक UP 44 BH 3072 एण्ड्रायड मोबाईल फोन 4 नग जप्तशुदा सामग्री कुल कीमती करीब 1 लाख 25 रू. का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत  कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपी को  सौरभ यादव उर्फ पंकज 23 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर पोस्ट बदलापुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर यूपी,  सचिन उर्फ मोंटी यादव 28 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़पुर श्रीरामपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर यूपी,  विष्णु सिंह  29 साल निवासी ग्राम पोस्ट कादीपुर, थाना कादीपुर, जिला सुल्तानपुर यूपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives

    Featured