Home » बस से उतरते समय चपेट में आया यात्री, चालक की लापरवाही से हुई दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बस से उतरते समय चपेट में आया यात्री, चालक की लापरवाही से हुई दर्दनाक मौत

बिलासपुर। जिले में बस ड्राइवर की लापरवाही से एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस से उतरने के दौरान एक व्यक्ति बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुबे बस क्रमांक सीजी-10 जी 0833 में भोला सिंह अपने गांव जा रहा था। ग्राम खोंगसरा के आश्रित ग्राम लठौरी के पास भोला सिंह यादव बस से उतर रहा था, तभी बस चालक की लापरवाही से वह बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना बेलगहना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौत के वास्तविक कारण की जांच कर रही है।

Search

Archives