Home » आईपीएस अफसर डांगी चढ़े पेड़ पर, आईजी को देख लोग हुए हैरान
बिलासपुर

आईपीएस अफसर डांगी चढ़े पेड़ पर, आईजी को देख लोग हुए हैरान

प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसर रतन लाल डांगी किसी एक्सपर्ट की तरह अचानक पेड़ पर चढ़ गए। आईजी को पेड़ पर चढ़ता देखकर लोग भी हैरान रह गए। रतन लाल डांगी ने बताया कि पेड़ को देखने के बाद वो खुद को रोक न सके और एक दिलचस्प मोमेंट क्रिएट हो गया। अब सोशल मीडिया पर आईजी के अचानक पेड़ पर चढ़ जाने का वीडियो भी वायरल हो गया है।आईजी डांगी ने चर्चा के दौरान बताया कि राजस्थानी सब्जी सांगरी तोड़ने के लिए ऐसे ही पेड़ पर चढ़ जाया करते थे। बचपन की यादें ताजा हो गईं। राजस्थान के नागौर जिले के चौसली गांव के आस-पास आईजी डांगी का बचपन बीता था। गांव के स्कूल से ही पढ़ाई की और आगे जाकर यूपीएससी में कामयाबी हासिल करके आईपीएस बने। गांव में डांगी ने अपने स्कूल टीचर्स से भी मुलाकात की। सालों बाद अपने स्टूडेंट को अपने बीच पाकर बुजुर्ग टीचर भी खुश हुए। आईजी रतनलाल डांगी को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। पिछले साल उनके अलावा प्रदेश के 10 पुलिस अफसरों को भी इस पदक से सम्मानित किया गया। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डांगी को चुना। इससे पहले भी आईजी डांगी को बीजापुर में एसपी रहते हुए 2008-09 में राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुका है।फिटनेस पर यूथ को करते हैं मोटिवेटडांगी को वर्दी वाले योग गुरु कहा जाता है। 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी की एक पहचान यह भी है। वो मुश्किल से मुश्किल योग स्टेप करके चौंका देते हैं। वैसे तो लोग उन्हें तेज-तर्रार, नक्सलियों पर नकेल डालने वाले अफसर के रूप में भी जानते हैं, लेकिन इन दिनों वो सोशल मीडिया पर योग-व्यायाम को लेकर खासे मशहूर हो चुके हैं। उनका एक वीडियो 60 लाख बार देखा गया है। डांगी रोज सुबह 6 से 8 बजे एक्सरसाइज और योग करते हैं। इसके बारे में युवाओं को बताते हैं। इस दौरान वे युवाओं को करियर, सामाजिक दायित्व जैसे विषयों पर मोटिवेशनल स्पीच भी देते हैं। ये सब इतना प्रभावी हो गया है कि अब यूथ और बच्चे तक उनसे मिलने आने लगे हैं।

Search

Archives