Home » बारातियों से भरी पिकअप वाहन खेत में पलटी, 13 घायल
बिलासपुर

बारातियों से भरी पिकअप वाहन खेत में पलटी, 13 घायल

बेमेतरा। बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन सिरवाबांधा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में 13 लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है वहीं गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। पिकअप वाहन में 14 बाराती सवार थे।
पुलिस के अनुसार ग्राम पिकरी में वर्मा परिवार के घर शादी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शाम 4 बजे बारात पिकरी से पदुमसरा जाने निकली थी। इस दौरान सिरवाबांधा के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। वाहन के पलटते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। 108 को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची संजीवनी वाहन व ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया है। घायलों में ग्राम पिकरी निवासी भीखम वर्मा, लीला साहू, योगेन्द्र ,भारत साहू , तिलेन्द्र साहू, अजय साहू, रवि वर्मा, दीनू वर्मा, आशीष निर्मलकर, रोहित, केशव, बिज्जु वर्मा और वाहन चालक आकाश बंजारे शामिल हैं।

Search

Archives