बिलासपुर। सीपत पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले पदार्थों का अवैध बिक्री करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि रामप्रसाद धनुहार ग्राम सोटी परसा पाली में रोड किनारे कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए आरोपी रामप्रसाद धनुहार के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूप्ए जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।