Home » जंगल में पुलिस की छापेमारी : 4.72 लाख की महुआ शराब जप्त, बिलासपुर-कोरबा के 8 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा बिलासपुर

जंगल में पुलिस की छापेमारी : 4.72 लाख की महुआ शराब जप्त, बिलासपुर-कोरबा के 8 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/ कोरबा। थाना सीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम द्वारा ग्राम धौराकोना उडांगी जंगल नदी किनारे रेड कार्रवाई कर अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा जप्त किया है। 8 प्रकरण में 8 आरोपियों से 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 4,72,500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2), 34(1)(च), आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

आरोपियों के द्वारा सरहदी जिला जांजगीर, कोरबा, में महुआ शराब खपाई जाती थी। बताया जा रहा है इसे चुनाव में खपाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने कोचियों के इरादे पर पानी फेर दिया है। 8 क्वीटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट किया गया, वहीं शराब बनाने का उपकरण एवं बर्तन को जप्त किया गया है। पुलिस छापेमारी के दौरान  एनटीपीसी के कर्मचारी व मजदूर बनकर जंगल में पहुंचे थे।

गिरफ्तार आरोपी
1. शिवकुमार धनवार पिता दीपक धनवार  20 साल निवासी धौराकोना ढेलापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छग
2. साधराम यादव पिता परदेषी राम यादव 19 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर छग
3. कोंदा कुमार धनवार पिता सुंदर लाल धनवार  35 साल निवासी झांझ धनुवार पारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छग
4. धनीराम धनुहार पिता बहोरिक राम धनवार  35 साल निवासी धौराकोना नवाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर
5. संजू धनवार पिता मंगल सिंह धनवार  20 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर
6. अंजोर कुमार धनवार पिता मत्थू रमा धनवार  19 साल निवासी झांझ मोहल्ला धनवार पारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
7. राम लल्ला यादव पिता अकबर यादव 19 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर छग
8. अवध राम यादव पिता परदेषी राम यादव  22 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत
जिला बिलासपुर छग

दरअसल थाना सीपत को 8 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धौराकोना उडांगी नदी किनारे कुछ लोग अवैध रूप से भठ्ठी का कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं। जो जंगल जिला कोरबा एवं जांजगीर चांपा से लगा हुआ है, जिसे आगामी चुनाव के लिए महुआ शराब बनाकर डंप कर रखा गया है।

सूचना पर सीपत थाना प्रभारी ने 3 टीम बनाकर धौराकोना जंगल लीलागर नदी किनारे में रेड कार्यवाही किया, इस दौरान टीम एनटीपीसी के कर्मचारी व मजदूर बनकर पहुंचे, जिससे शराब बनाने वालों को भनक तक नहीं लगी। आरोपीगण भट्टी में शराब बनाते रंगे हाथ पकड़े गए एवं बना हुआ शराब जिसे डंप कर रखा गया था, जिसे चुनाव में खपाने की तैयारी थी जप्त किया गया।

आरोपी शिवकुमार धनवार (195 लीटर),साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), .संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर), अवध राम यादव (225 लीटर), कुल 1575 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 472500 रूपये जप्त किया जाकर सभी आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)34(1)(च) के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना सीपत द्वारा वर्ष 2025 मे अब तक कुल 27 प्रकरण में 27 आरोपियों के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही एवं 2294 लीटर कीमती 6,16,300 रूपये जप्त किया गया है।

 

Search

Archives