बिलासपुर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए 50 चाकू को जब्त किया है। हालांकि बरामद किए गए सभी चाकू घेरलु उपयोग में आने वाले हैं। चाकुओं को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन से मंगवाया गया है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए पिछले एक साल में साइट के जरिए कितने चाकू मंगाए गए है। इसकी जानकारी जुटा रही है।
एडिश्नल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि कप्तान के निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों और तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सिविल लाइन सीएसपी आईएएस संदीप पटेल के दिशा निर्देश पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से मंगाए गए चाकू के बारे में जानकारी एकत्रित किया गया।
पतासाजी के दौरान कुल 50 नग चाकू बरामद किया गया। बरामद सभी चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे। एन्टी क्राईम टीम ने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से 1 साल में मंगाए गए चाकू को लेकर जानकारी एकत्रित किया है। हालांकि सभी चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए हैं। इसके दुरुपयोग किए जाने की संभावना भी है, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर चाकू को जब्त किया है।