Home » रेलवे ने फिर एक साथ रद्द की कई ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

रेलवे ने फिर एक साथ रद्द की कई ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, देखें लिस्ट

बिलासपुर। नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव और कन्हान रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम करेगा। ट्रैक पर काम चलने की इस वजह से मुंबई-हावड़ा रुट पर चलने वाली कई ट्रेनों को 2 से 14 दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू 4 से 14 दिसंबर।
डोंगरगढ-गोंदिया मेमू 4 से 14 दिसंबर।
गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर।
गोंदिया-डोंगरगढ मेमू 4 से 14 दिसंबर।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू 4 से 14 दिसंबर।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू 4 से 14 दिसंबर।
रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर।
हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस 8 दिसंबर।
रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर।
तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 6 से 15 दिसंबर।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर।
तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर।
सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस 6 से 14 दिसंबर।
तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल 6 से 15 दिसंबर।
रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल 4 से 13 दिसंबर।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर।
टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 4 से 12 दिसंबर।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस 10 दिसंबर।