Home » एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त होगा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग स्टेशन
बिलासपुर

एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त होगा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग स्टेशन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों को हाईटेक और सुंदर बनाने की योजना बनाई गई है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए रेल यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का काम भी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार के साथ ही तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम होगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए छोटे स्टेशनों में कई काम किए जाएंगे। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन को पुनर्विकास योजना में शामिल किया गया है। ये स्टेशन एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाए जाएंगे। केंद्रीय बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विकास के लिए 8403.98 करोड़ दिए गए हैं। इससे नई लाइन, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण, यातायात सुविधाए ट्रैक रिन्युवल समेत दूसरे कार्यों के लिए फंड दिया गया है।
रेलवे के अफसरों ने जानकारी दी है कि रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय बजट में मिले रेल बजट का जोन वार आबंटन कर दिया है। इस बार रेल विकास के लिए एसईसीआर को 8403 करोड़ का भारी भरकम बजट मिला है, जो पिछले बजट की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। इसमें 495 करोड़ रुपए आधारभूत संरचना के लिए दिया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि मिले बजट से रेल सुविधाओं का तेजी से विकास होगा। इसमें यात्री सुविधा, नई लाइन, आरओबी, आरयूबी, स्टेशनों का उन्नयन, ट्रेक विस्तार जैसे काम किए जाएंगे। पूर्व से प्रस्तावित परियोजनाओं को भी इसमें गति दी जाएगी।
अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले उसलापुर, रायपुर, रायगढ़, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रारोड, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, मडोदा, भाटापारा, भिलाई पॉवर हाउस, भिलाई नगर, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपनिया, डोंगरगढ, बेलपहार, शहडोल सहित अन्य स्टेशनों को शामिल किया गया है जहां सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

Search

Archives