Home » रेप पीड़िता ने अब आईजी से की मुलाकात, पलाश चंदेल फरार
बिलासपुर

रेप पीड़िता ने अब आईजी से की मुलाकात, पलाश चंदेल फरार

बिलासपुर। रेप पीड़िता आदिवासी युवती ने पुलिस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को बचाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार की रात आईजी ऑफिस पहुंची युवती ने फरार आरोपी पलाश को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञात हो कि जांजगीर-चांपा जिले की आदिवासी युवती ने रायपुर के महिला थाने में नेता प्रतिपक्ष और विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है। रायपुर के महिला थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस को जांजगीर-चांपा जिले का मामला बताकर ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन, अब तक इस मामले में आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Search

Archives