Home » गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करना बन रहा खतरनाक… शातिर ठगों से हो रहा कनेक्ट
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करना बन रहा खतरनाक… शातिर ठगों से हो रहा कनेक्ट

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जागरूकता के अभाव में लोग अपनी जमा पूंजी से हाथ धो रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञेय नगर में सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने गूगल में कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और खाते से 72 हजार 357 रूपए गायब हो गए।

मामले की लिखित शिकायत प्रार्थी निर्माल्य त्रिवेदी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विगत 4 अक्टूबर को उनका बीएसएनएल नंबर काम नहीं कर रहा था। जिस पर उन्होंने बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च कर वहां से प्राप्त नंबर में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उनके नंबर 6289998269 और 9752445358 से कॉल आया। जिसमें बीएसएनएल का कर्मचारी बनकर प्रार्थी को मोबाईल से ऑनलाईन प्रोसेसिंग कराया। जिसके कुछ देर बाद ही प्रार्थी के एक्सीस और केनरा बैंक के अकाउंट से 4 किश्तों में 72 हजार 357 रूपए डिबेट हो गए। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन और साइबर सेल थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।