Home » शहर के रिहायशी क्षेत्र से कार की सनसनीखेज चोरी, वाहन मालिक ने दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

शहर के रिहायशी क्षेत्र से कार की सनसनीखेज चोरी, वाहन मालिक ने दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट

बिलासपुर। शहर में शातिर बाइक चोरों ने अब कार चोरी को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है। पलक झपकते ही कार की चोरी हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है। इमलीछापर में लोधीपारा सरकंडा निवासी नवाब सिंह चौहान की स्वीप्ट कार खड़ी थी। जिसे चोरों ने पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन में दर्ज कराई गई है।

प्रार्थी ने बताया कि स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 10 एएन 7461 ओला में चलती है, जिसे वह स्वयं चलाते हैं। 7 अक्टूबर को अपनी कार लगभग 10.30 बजे ईमलीपारा में छोड़कर बस स्टेशन गए हुए थे। जहां से वह 11.30 बजे वापस लौटे, लेकिन उक्त स्थान पर वहां वाहन नहीं था। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी उनका वाहन नहीं मिला। प्रार्थी ने सिविल लाइन पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives