बिलासपुर। जिले की तारबाहर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है, जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हाई प्रोफाइल पार्टी ड्रग्स की सप्लाई के लिए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति दिल्ली, मुंबई से आने वाली ट्रेन का प्रयोग कर रहे हैं तथा ट्रेन में टैंडर बेसिस पर साफ-सफाई, खाना और सामान सप्लाई का कार्य करने वाली कंपनी के वर्कर तस्करी में संलिप्त है। राजधानी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति रविवार को अवैध ड्रग सप्लाई करने बिलासपुर आने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। पुलिस टीम को साईं मंदिर तारबाहर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो राजधानी एक्सप्रेस में सामान सप्लाई का कार्य करता है। जिसे विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अपना नाम ओमकुमार जाटव पिता सूर्यज्ञान उम्र 21 वर्ष वर्तमान पता द्वारिका दिल्ली स्थाई पता जिला करौली राजस्थान बताया, जिसने अवैध ड्रग क्रिस्टल मेथ/गति रखना बताया, आरोपी व्यक्ति पूर्ण सावधानी बरते हुए अवैध मादक पदार्थ को छुपाकर रखा था, जिसे जप्त किया गया है। जप्त मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन, का होना पाया गया है। उक्त ड्रग को आमतौर पर गति/एक्स्टसी/डक्ड।/मौली आदि के रूप में जाना जाता है, यह एक मनो-सक्रिय दवा है, जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्य एवं शक्ति को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है।