Home » एसपी ने लिया बड़ा एक्शन: दुष्कर्म पीड़ित युवती की मां को मिली जमानत, रतनपुर थाना प्रभारी निलंबित, एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस
बिलासपुर

एसपी ने लिया बड़ा एक्शन: दुष्कर्म पीड़ित युवती की मां को मिली जमानत, रतनपुर थाना प्रभारी निलंबित, एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस

बिलासपुर।रतनपुर में रेप पीडिता की मां को साजिश के तहत जेल भेजे जाने के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। कोट से रेप पीड़िता की मां को जमानत मिल गई है, वहीं रतनपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में एसडीओपी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मामले को लेकर रतनपुर में काफी विवाद गहरा गया था। मामले में टीआई को जहां हटाने का आदेश दिया गया था, वहीं एसपी संतोष सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिये थे। हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले को लेकर खूब हंगामा किया था। पिछले 9 दिनों से हिंदूवादी संगठन और ब्राम्हण समाज के लोग पीड़िता की मां को रिहा करने की मांग कर रहे थे। मामले में रेप पीड़िता की मां को जमानत मिल गई है।आपको बता दें कि रेप पीड़िता की मां पर 19 मई को थाने में शिकायत दर्ज करायी गई थी। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और फिर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसी दिन महिला को जेल भी भेज दिया गया था। महिला को अपना पक्ष रखने तक का मौका नहीं दिया गया। जिस महिला को गिरफ्तार किया गया, उसकी बेटी ने एक युवक पर रेप का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि रेप केस के बदले ही पीड़िता की मां को साजिश के तहत फंसाया गया। इस घटना में पीड़िता का भी बयान आया था, जिसमें युवती ने कहा था कि केस दर्ज कराने के बाद से उन्हें डराया-धमकाया गया। इसके साथ ही पैसों का लालच देकर समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन, हम लोग तैयार नहीं हुए, तब टीआई के साथ मिलकर मां पर झूठे आरोप लगाकर केस बना दिया गया है। मामले में पुलिस और आरोपी के परिवार वाले मिले हुए हैं। हम गरीब हैं, हमारा कोई नहीं है। इसलिए इस तरह से साजिश रची गई है।
एसपी संतोष सिंह द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव के नेतृत्व में संपूर्ण तथ्यों व घटनाक्रम की निष्पक्षता से जांच हेतु एक टीम गठित किया गया था। जिसने अपनी जांच रिपोर्ट कल पुलिस अधीक्षक को सौप दिया गया। आज अदालत में लगी जमानत आवेदन पर पुलिस प्रतिवेदन के साथ मामले के विवेचक द्वारा एएसपी के जांच बिंदुओं को भी शामिल किया था, जिसमें मामले की संदेहिया को जमानत दिए जाने का पक्ष लिया गया। पुलिस की तरफ से अभियोजन के वकील ने कोर्ट को मामले के जांच में प्रार्थी के आरोपों में विरोधभास पाया जाना बताया। उन्होंने पुलिस की तरफ से जमानत पर कोई आपत्ति होना नहीं बताया। मामला अभी कोर्ट में होने के कारण अभी जांच का डिटेल्स नहीं दिया जा रहा हैं। जांच में कृष्णकांत सिंह, तत्कालिन टीआई रतनपुर की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कृष्णकांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को जो उस समय थाने में उपस्थित थे, उनके द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण तथ्यों की जानकारी से अवगत न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।—-